नाले के निर्माण से आसपास के क्षेत्र को बरसात के समय होने वाली परेशानी से मिलेग| निजात

      हल्द्वानी 22 मई- पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना का वार्ड नंबर 59 में सनी बाजार नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। श्री भट्ट ने कहा कि इस नाले के निर्माण से आसपास के क्षेत्र को बरसात के समय होने वाली परेशानी से निजात मिलेग|।  सांसद श्री भट्ट ने एडीबी द्वारा वार्ड संख्या 59 में कराई जा रहे विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और शनि बाजार नाला का शुभारंभ किया।

    इस दौरान लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट भी मौजूद रहे श्री भट्ट ने बताया कि वार्ड संख्या 59 में लगभग 7.5 किलोमीटर सिविल लाइन बिछाए जाने का काम किया जा रहा है, इसके अलावा 8:30 करोड़ की लागत से सनी बाजार नाला जिसकी लंबाई 900 मीटर है को बनाया जा रहा है| पेयजल आपूर्ति के लिए भी वर्ल्ड बैंक की योजना से वार्ड संख्या 59 में कार्य हुआ है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर निगम मेयर गजराज बिष्ट, मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका, मजहर नईम नवाब, दिनेश खुलबे आदि लोग उपस्थित थे